दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

एक साथ तीन मोबाइल शोरूम में की सेंधमारी, पकड़े गए तीन बदमाश - arrest

राजधानी दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तो वहीं दिल्ली पुलिस भी अपराधियों को गिरफ्तार कर क्राइम को कम करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने करोल बाग के पदम सिंह रोड पर एक साथ तीन मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले सेंधमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Three accused arrested for stealing in three mobile showrooms in delhi
तीन मोबाइल शोरूम में चोरी करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: करोल बाग के पदम सिंह रोड पर एक साथ तीन मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले सेंधमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तीन मोबाइल शोरूम में चोरी करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान शिवकुमार, रवि और जियाउद्दीन के रूप में की गई है. इनके पास से एक कार, 102 मोबाइल, दो लैपटॉप और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार जियाउद्दीन के खिलाफ पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डीसीपी संजय भाटिया ने की मामले की पुष्टि

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 6 जून की रात करोल बाग के पदम सिंह रोड पर मोबाइल एवं लैपटॉप के 3 शोरूम में चोरी की घटना हुई थी. इसे लेकर दुकानदार चरणजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनकी दुकान के साथ ही दो अन्य दुकानों में भी चोरी हुई है.

इसे लेकर एक अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों की भी मदद ली. मामले की छानबीन के दौरान करोल बाग पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं.

आरोपी पर दर्ज हैं कई केस

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवकुमार, रवि और जियाउद्दीन के रूप में की गई है. शिवकुमार फिरोजाबाद का रहने वाला है और महज पांचवी कक्षा तक पढ़ा है.

दूसरा आरोपी रवि किराड़ी का रहने वाला है और आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वहीं तीसरा आरोपी जियाउद्दीन हरियाणा के नूह का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 102 मोबाइल, एक कार, ताला तोड़ने के औजार और दो लैपटॉप बरामद किए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details