दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही चोरी-लूट की घटनाएं

लॉकडाउन के बीच भी घरों में चोरी, लूटपाट और झपटमारी की वारदातें कम नहीं हो रही हैं. ऐसे में नागलोई इलाके में बंद पड़े घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया.

Thieves have stolen lakhs of goods from a closed house in Nagloi area in lockdown.
नागलोई थाना

By

Published : Apr 5, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भी घरों में चोरी, लूटपाट और झपटमारी की वारदातें कम नहीं हो रही हैं. ऐसे में नागलोई इलाके में बंद पड़े घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया.

लॉकडाउन के बीच भी घरों में चोरी, लूटपाट और झपटमारी की वारदातें कम नहीं हो रही हैं.



घर का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

डीसीपी डॉक्टर अ.कोन ने बताया कि पीड़ित का नाम जगदीश है. जो अपने परिवार के साथ नागलोई के स्वर्ण पार्क इलाके में रहता है. उसकी पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह अपने घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ राजस्थान चला गया था.

तीन-चार दिन बाद उसके पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं और शायद वहां चोरी हो गई है. परंतु लॉकडाउन के कारण वह घर वापस नहीं आ पाया.



लाखो के गहने समेत नकदी चोरी

फिर अगले दिन जगदीश किसी तरह घर वापस पहुंचा और घर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने अलमारी में से बीस हजार रूपये के साथ लाखों रुपए के गहने और लाखों रुपए के सिक्कों पर अपना हाथ साफ कर दिया था.

सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने नांगलोई थाने में पीड़ित के बयान पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details