नई दिल्ली: राजधानी में लगातार हो रही चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है. कहीं चोर चोरी कर आसानी से फरार हो जाते हैं, तो कहीं पर गलियों में बेखोफ घूमते हुए और घरों में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं. जिनकी जानकारी और सीसीटीवी भी पुलिस को दी जाती है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज हाथ में होने के बावजूद भी चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते ,जिसकी वजह से इलाके के लोग काफी डरे और परेशान हैं.
घर में घुसते हुए चोर सीसीटीवी में हुए कैद घर में घुसे छह नकाबपोश चोर
जहांगीरपुरी इलाके के 'सी' ब्लॉक में 27 अगस्त की सुबह करीब तीन बजे, छह नकाबपोश चोर इलाके में घूम रहे थे. तभी उनकी नजर एक घर में पड़ी. पहले सभी ने मिलकर घर के मेन गेट को लॉक किया और उसके बाद एक चोर खिड़की के सहारे अपने साथी की मदद से छत के ऊपर चढ़ गया. जब चोरों को गली में से किसी के आने का अंदेशा हुआ, तो सभी भाग गए. फिर उसके बाद दोबारा से आए, जिसमें और भी दो चोर छत के ऊपर चढ़े. सभी चोर सीसीटीवी में खिड़की के सहारे घर की छत पर चढ़ते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.
जहांगीरपुरी में चोरों का आतंक
जबकि एक चोर नीचे से उसे कुछ बता रहा है, यह भी दिखाई दे रहा है और इशारों में आपस में एक दूसरे से बात भी कर रहे हैं. इसी दौरान एक-एक कर घर की छत पर तीन चोर इकट्ठे हो जाते हैं और किसी चीज की आवाज होने की वजह से घर का मालिक उठ जाता है. चोर जल्दबाजी में उतरने की बजाय घर की छत से गली में छलांग लगा देते हैं. जिसमें एक-एक कर तीनों चोर छत से कूद कर भाग गए, इलाके में लगातार हो रही चोरियों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सबूत होने के बावजूद भी नहीं पकड़ में आते चोर
घर में चोरी करने की नाकाम कोशिश करते हुए चोरों की सीसीटीवी वीडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर भी वायरल की. साथ ही जहांगीरपुरी थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. इससे पहले भी इलाके में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें सीसीटीवी होने के बावजूद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं. अब देखना यह होगा कि ये चोर कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं और इलाके में लगातार हो रही चोरियां कब रुकेगी.