नई दिल्ली:जहांगीरपुरी इलाके में कार से बैटरी चोरी करने वाले चोरों का आतंक फैला हुआ है, जिसकी वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. चोर रात के अंधेरे में नहीं, दिन में भी सुनसान गलियों में खड़ी गाड़ियों की बैटरी चुरा लेते हैं. इस तरह की घटनाएं पिछले कई महीनों से लगातार हो रही हैं.
जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस में भी की, लेकिन पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. कई बार बैटरी चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हुई, उसके बावजूद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
बैटरी चोरों के आतंक से कार मालिक परेशान
कार मालिक लखपत सिंह का कहना है कि 3 महीने में दो बार उनकी गाड़ी की बैटरी चोरी हो चुकी है. खुद कार मालिक को अपनी कार से बैटरी निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जबकि चोर बड़ी आसानी से कार से बैटरी को चुरा कर ले जाते हैं. अगर गाड़ी का बोनट नहीं खुलता है, तो शीशा तोड़कर गाड़ी का बोनट खोलकर बैटरी चोरी करते हैं. इलाके में आए दिन कार में से बैटरी चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिसकी वजह से कार मालिक परेशान हैं. लोगों ने कार में बैटरी रखने की जगह पर नट बोल्ट न लगाकर ताले लगाने शुरू कर दिए, लेकिन उसके बावजूद भी चोर आसानी से बैटरी निकाले जाते हैं. इस बारे में कई बार पुलिस थाने में शिकायत दी गई, पुलिस के ढुलमुल रवैये को देखकर लगता है कि पुलिस भी बैटरी चोरों पर कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है.