दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

विजय विहार: गाड़ी की बैटरी चोरी कर चोर हुए फरार, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

दिल्ली में चोरी और लूटपाट जैसी वारदात लगातार सामने आ रही हैं. इसी में दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके में दो बदमाश गाड़ी से बैटरी चोरी कर फरार हो गए, लेकिन उनकी यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Thieves absconded after stealing a battery from a car in Vijay Vihar of Delhi
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

By

Published : Sep 20, 2020, 2:32 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. दिल्ली में बदमाश बेखौफ होकर चोरी, झपटमारी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला दिल्ली के विजय विहार इलाके में सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया, लेकिन यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

बैटरी चोरी कर फरार हुए चोर

दरअसल यह पूरा मामला 16 सितंबर की सुबह करीब 4:00 से 4:30 बजे के बीच का है. जहां सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि दो चोर गली में घूम रहे हैं और लगातार कई स्कूटी के ताले तोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन वो असफल हो जाता है. जिसके बाद वह एक गाड़ी में कोशिश करते हैं और इस बार वह कामयाब हो जाते हैं और गाड़ी से बैटरी चोरी कर फरार हो जाते हैं.

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

हालांकि उनकी यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में पीड़ित गाड़ी चालक का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पीड़ित का एकमात्र यही कहना है कि उसकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जाए. ताकि किसी के जीवन भर की कमाई पर ऐसे लोग चूना ना लगा सके.

कानून व्यवस्था पर सवाल

बहरहाल इस मामले ने एक बार फिर से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही यह भी साबित कर दिया है कि बदमाशों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं है. लिहाजा जरूरी है कि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाए, ताकि लोगों की मेहनत की कमाई को कोई इस तरह बर्बाद ना कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details