दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मेट्रो में लोगों के मोबाइल करता था चोरी, लॉक पैटर्न ना खोल पाने पर अरेस्ट - पुलिस ने गिरफ्तार किया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह उसका मोबाइल हैं. लेकिन जब पुलिस ने उसे मोबाइल का लॉक खोलने के लिए कहा तो वह किसी का लॉक पैटर्न नहीं खोल पाया.

आरोपी विक्की को पुलिस ने किया गिरफ्तार etv bharat

By

Published : Sep 25, 2019, 9:23 AM IST

नई दिल्ली:मेट्रो में लोगों की जेब पर हाथ साफ करने वाले एक युवक को सादी वर्दी में तैनात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से बरामद हुए मोबाइल को वह अपना बता रहा था, लेकिन जब उसे मोबाइल का लॉक पैटर्न खोलने के लिए कहा गया तो उसकी पोल खुल गई. मेट्रो पुलिस ने आरोपी विक्की के पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपी नशा करने के बाद मेट्रो में अकेला वारदात करता था.

मेट्रो में जेब पर हाथ साफ करने वाला अरेस्ट

डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार एएसआई रत्नाकुमार, सिपाही हनुमान और गंगाराम सादी वर्दी में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को देखा जिसकी पहचान बाद में पहाडगंज निवासी विक्की के रूप में की गई. पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे पकड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से चार मोबाइल बरामद हुए. इनके बारे में पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

लॉक खोलने को कहा तो खुली पोल

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह उसका मोबाइल हैं. लेकिन जब पुलिस ने उसे मोबाइल का लॉक खोलने के लिए कहा तो वह किसी का लॉक पैटर्न नहीं खोल पाया. इससे पुलिस को यह साफ हो गया कि उसके पास मौजूद मोबाइल चोरी के हैं. पुलिस टीम से पूछताछ के लिए अपने साथ बूथ पर ले गई.

उसी समय वहां पर एक शिकायतकर्ता रिंकू कुमार आया, जिसने अपना मोबाइल पहचान लिया. रिंकू ने उस मोबाइल का लॉक खोला और उसमें मौजूद अपने कांटेक्ट लिस्ट के बारे में भी जानकारी दी.

तीन मामले पुलिस ने सुलझाए

एएसआई रत्नाकुमार ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी जेब से मिले दो अन्य मोबाइल राजीव चौक स्टेशन से ही चोरी किए गए थे. इस बाबत मेट्रो पुलिस में एफआईआर दर्ज मिल गई है. वहीं एक अन्य मोबाइल के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नशे का आदी है. वह नशा करने के बाद मेट्रो में चोरी करने के लिए आता था. वह मेट्रो में चढ़ने और उतरने के दौरान लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करता था. वह अधिकांश यात्रियों की जेब से नगदी एवं मोबाइल ही चोरी करता था. मोबाइल बेचकर वह नशे के लिए ड्रग्स खरीदता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details