दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

मोबाइल चोरी के आरोप में मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमें दो मोबाइल शिकायतकर्ता के थे बाकी तीन द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास से चोरी किए गए थे.

thief arrested with mobile phones by mohan garden police
मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्लीःमोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार चोर की पहचान शिवम चौहान के रूप में हुई है, जो मोहन गार्डन के मुन्नी इंटरनेशनल स्कूल के पास का रहने वाला है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित हरि प्रकाश ने पीपल रोड स्थित अपने घर से दो मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.

चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल एक युवक राम पार्क बस स्टैंड पर मौजूद है. इस सूचना पर एएसआई विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल शिवराम की टीम ने बस स्टैंड पर पहुंचकर युवक को धर दबोचा.

चोर के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद

जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए. जिनमें से दो मोबाइल फोन पीड़ित हरि प्रकाश के थे और बाकी तीन मोबाइल भी द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास से चोरी किए गए थे. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने वह दोस्त शक्ति के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details