नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान बहादुर शाह जफर मार्ग दिल्ली गेट के पास स्थित कुल देवता के मंदिर की चार दिवारी तोड़े जाने से नाराज जाट समुदाय में PWD और दिल्ली सरकार के खिलाफ आक्रोश है.
मंदिर की दीवार तोड़े जाने से जाट समाज में PWD के खिलाफ आक्रोश - delhi government
कुल देवता के मंदिर की चार दिवारी तोड़े जाने से नाराज जाट समाज में PWD के खिलाफ आक्रोश है. जिसमें समाज ने चेतावनी दी है कि अगर इस मंदिर को तोड़ा गया तो पूरा समाज सड़क पर उतर जाएगा.
कुल देवता मंदिर
समाज का कहना है कि साजिश के तहत लॉकडाउन के दौरान हमारे खिलाफ ये कार्यवाही की गई है. जबकि यह जगह 1940 में अंग्रेजों ने हमे लीज पर दी थी.
जाट समुदाय के लोगो मे इस कार्यवाही से काफी नाराजगी है. इनका कहना है कि ये हमारे कुल देवता का मंदिर है, और चेतावनी दी है कि अगर इस पर कोई कार्यवाही होती है तो पूरा समाज सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा.