दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सावधान! गर्मी की वजह से खुला छोड़ेंगे घर का दरवाज़ा तो हो जाएगा माल साफ़

दिल्ली में चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में बिल्कुल नहीं कतरा रहे. उनमे पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं दिख रहा है.

दिल्ली में चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद

By

Published : Apr 16, 2019, 12:06 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में बिल्कुल नहीं कतरा रहे. संगम विहार में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. चोरों ने दिन दहाड़े एक घर से लाखों का माल चोरी कर फरार हो गए.

एक महिला ने गर्मी की वजह से दोपहर के वक्त घर का दरवाजा खुला छोड़ कर सो गई थी. मौका देख चोर घर में दाखिल हुआ और लाखों रुपए के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया.

दिल्ली में चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद

पीड़िता को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब नींद से जागी और घर का सामान बिखरा पाया.

मिली जानकारी के मुताबिक रामफल शर्मा अपने परिवार के साथ डी ब्लॉक संगम विहार में रहते हैं. बीती 13 अप्रैल को उनकी पत्नी पूजा शर्मा गर्मी की वजह से बाहर वाले कमरे में दरवाजा बिना कुंडी लगाए सो गई थी.

दोपहर करीब 1:45 बजे उनकी नींद खुली तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.

अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोर उनके घर से करीब तीन लाखों रुपए के आभूषण और हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए है. पीड़िता मामले की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

संगम विहार थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details