नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले के सीकरी इलाके में देर रात चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. जिसमें से एक दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया, वहीं दूसरी दुकान पर चोरी की कोशिश नाकाम रही. दुकान का ताला तोड़ते वक्त चोर को लोगों ने देख लिया और शोर मचा दिया. जिसके बाद वो अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यहां पर आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस इस पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची तो लेकिन नीचे उतर कर किसी भी जवान ने मौके का मुआयना नहीं किया, केवल चौकी में शिकायत देने की बात कहकर वापस लौट गए.