नई दिल्ली:साउथ वेस्ट जिला के पालम थाना इलाके के एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार चोर देर रात मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पालम: साध नगर में पारिवारिक सत्संग मंडल मंदिर में मूर्ति, दानपात्र और घंटी हुई चोरी
दिल्ली में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच साउथ वेस्ट जिला के पालम थाना इलाके के एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें
दानपात्र और घंटी तक ले गए बेखौफ चोर
पालम के साध नगर इलाके में स्थित वही मंदिर है, जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बारे में मंदिर के पुजारी आचार्य आशीष शास्त्री ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है. जिसमें मंदिर में चोरी हुई है, बल्कि इससे पहले भी मंदिर में दो बार चोरी हो चुकी है और यह तीसरी बार है. जब बेखौफ चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. चोर देर रात मंदिर में घुसने के बाद ठाकुर जी की मूर्ति, दानपात्र और मंदिर की घंटी तक चुरा ले गए.
चोरी की वारदात को अंजाम
बता दें कि यह वारदात 22 अक्टूबर की रात हुई है और 2 महीने पहले भी दो बार इस मंदिर में चोरी हो चुकी है. इस घटना के बाद से मंदिर के पुजारी और मंदिर कमेटी के सदस्यों को बेहद दुःख है कि अब तक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.