दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल के सिविल अस्पताल में ताला तोड़कर एंटीजैन किट और N-95 मास्क चोरी - palwal news

सिविल अस्पताल से सेंट्रल स्टोर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान को चोरी कर ले गए. शहर थाना पुलिस ने स्टोर इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

theft in palwal civil hospital
सिविल अस्पताल

By

Published : Dec 4, 2020, 12:09 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: सिविल अस्पताल से सेंट्रल स्टोर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान को चोरी कर ले गए. शहर थाना पुलिस ने स्टोर इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल के सेंट्रल स्टोर इंचार्ज डॉक्टर अतुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार सुबह स्टोर पर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर से 2500 वीटीएम वैल, 1800 एन-95 मॉस्क व एक हजार एंटीजैन किट गायब थी. शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने 30 नवम्बर की देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है.

पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details