दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: महिला की संदिग्ध मौत, ESI अस्पताल चल रहा था इलाज

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित ईएसआई अस्पताल में एक महिला की संदिध मौत हो गई. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा महिला की किडनी निकाली गई है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है.

Suspected death of woman in Noida sector 24
महिला की संदिग्ध मौत

By

Published : Nov 5, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र स्थित ईएसआई अस्पताल में एक महिला की संदिध मौत हो गई. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों के जरिए महिला की किडनी निकाली गई है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. महिला अस्पताल में 8 अक्टूबर को भर्ती हुई थी.

नोएडा सेक्टर 24 में महिला की संदिग्ध मौत

बता दें कि 8 अक्टूबर को ई रिक्शा पर बैठकर जा रही 55 वर्षीय बिना नाम की महिला अचानक ई रिक्शा से गिरी और उसका पैर टूट गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर अपने घर गए और दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इस दौरान उन्हें जानकारी हुई कि महिला के दाहिनी तरफ पेट में ऑपरेशन किया गया है और टांके लगे हुए है.

मामले की सूचना पुलिस को दी

जिस पर परिजनों ने शक जाहिर किया कि महिला की किडनी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा निकाली गई है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. परिजनों का इस आरोप को लेकर जमकर हंगामा किया गया और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वही परिजनों ने इस मामले में आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के माध्यम से कराने की भी मांग की है. परिजनों का आरोप है कि पैर टूटने से महिला की मौत कैसे हो गई, इस मामले में डॉक्टरों के जरिए जरूर लापरवाही बरती गई होगी है.



पुलिस का क्या है कहना

ईएसआई अस्पताल में महिला की हुई मौत के संबंध में एसीपी टू रजनीश वर्मा का कहना है कि पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाएगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details