नई दिल्ली:राजधानी केद्वारका इलाके में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सब इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी पुनीत ग्रेवाल को दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी गई है.
महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाला SI बर्खास्त जानकारी के अनुसार द्वारका इलाके में बीते 17 से 20 अक्टूबर के बीच एक नाबालिग सहित पांच लड़कियों के साथ कार सवार शख्स ने बदसलूकी की थी. उसने इनके साथ अश्लील व्यवहार किया था, जिसके चलते इनमें से 4 लोगों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पूरी घटना को लेकर द्वारका पुलिस काफी दबाव में थी, क्योंकि लगातार ऐसी वारदात हो रही थी. इसलिए पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी.
200 कैमरे खंगालने के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आखिरकार आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था. जांच में पता चला कि वह दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल है, जो स्पेशल सेल में तैनात है. गिरफ्तार कर उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस पूरी घटना को लेकर एक पीड़िता ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट डाला था, जिसमें उसने पूरी घटना का जिक्र किया था. उसने बताया था कि कैसे उसके साथ बदसलूकी की गई और बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में बेखौफ होकर आरोपी घूम रहा था. इसके बाद से दिल्ली पुलिस पर उसके खिलाफ एक्शन लेने का दबाव था.
कमिश्नर ने जारी किए आदेश
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोमवार को पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने जानकारी हासिल की. तमाम कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सोमवार को ही आरोपी सब इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल को बर्खास्त कर दिया गया है. इस आदेश के बाद वह दिल्ली पुलिस का हिस्सा नहीं है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में एक मजबूत आरोपपत्र आरोपी के खिलाफ दाखिल किया जाएगा और यह कोशिश की जाएगी कि उसे सख्त से सख्त सजा मिले.