दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने दो झपटमारों को किया गिरफ्तार - बाहरी उत्तरी जिला झपटमारी

ऑपरेशन एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में गठित की गई स्पेशल स्टाफ पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर, उनसे 13 मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद की है.

special staff team arrested two snatchers from northern outer district
उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने दो झपटमारों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 1:43 AM IST

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने वारदात के बाद मोबाइल फोन को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो झपटमारों को गिरफ्तार कर, उनसे 13 मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बवाना जेजे कॉलोनी निवासी सनाउल्लाह और राजू के रूप में हुई है.

बाहरी उत्तरी जिले के इलाके में लगातार हो रही झपटमारी व चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ऑपरेशन एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ पुलिस के इंस्पेक्टर आरएस मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इंवेस्टिकेशन के दौरान पता चला कि हाल के दिनों में दो युवक बाइक पर सवार होकर बवाना, नरेला, शाहबाद डेरी आदि इलाकों में झपटमारी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं और झपटे गए मोबाइल फोन सामान आदि को बेच रहे हैं.

13 मोबाइल फोन व बाइक बरामद

इसी सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस टीम इलाके में पहुंच गई और बाइक से आ रहे दोनों झपटमारों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से 13 मोबाइल फोन व सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की गई बाइक बरामद हुई, जिसे आरोपी बेचने के लिए ले जा रहे थे.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह राहगीरों को सुनसान जगहों पर निशाना बनाते थे और उनसे मोबाइल फोन आदि झपट लिया करते थे, फिर फरार हो जाते थे. बाद में मोबाइल फोन को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे.

यह भी पढ़ेंः-पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का समान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details