नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने वारदात के बाद मोबाइल फोन को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो झपटमारों को गिरफ्तार कर, उनसे 13 मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बवाना जेजे कॉलोनी निवासी सनाउल्लाह और राजू के रूप में हुई है.
बाहरी उत्तरी जिले के इलाके में लगातार हो रही झपटमारी व चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ऑपरेशन एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ पुलिस के इंस्पेक्टर आरएस मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इंवेस्टिकेशन के दौरान पता चला कि हाल के दिनों में दो युवक बाइक पर सवार होकर बवाना, नरेला, शाहबाद डेरी आदि इलाकों में झपटमारी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं और झपटे गए मोबाइल फोन सामान आदि को बेच रहे हैं.
13 मोबाइल फोन व बाइक बरामद