दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया - 5.3 किलोग्राम भांग और गांजा बरामद दक्षिण पश्चिम दिल्ली

दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम ने आरोपी के पास से 5.3 किलोग्राम भांग और गांजा बरामद किया है.

Special staff team arrested one accused with illegal ganja in South West delhi
दक्षिण पश्चिम जिले में स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

By

Published : Dec 5, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम ने आरोपी के पास से 5.3 किलोग्राम भांग गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोनू के रुप में की गई है. आरोपी समालखा के सोनिया गांधी शिविर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

दक्षिण पश्चिम जिले में स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

दरअसल दक्षिण पश्चिम जिले में अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया . स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में कापसहेड़ा बार्डर पर एक चैकिंग अभियान चलाया जिसके बाद टीम ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को देखा गया. टीम ने संदिग्ध युवक की तलाशी और फ्रिस्किंग के दौरान उसके कब्जे से 5.300 KG अच्छी गुणवत्ता वाली भांग गांजा बरामद किया गया.

टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है कि उसने इतनी भारी तादाद में इस गांजे को कहां से खरीदी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details