नई दिल्ली:दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने टिप ऑफ गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जो रंगपुरी पहाड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है.
स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध पिस्टल के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार - Loaded Country Made Pistol
स्पेशल स्टाफ की टीम ने टिप ऑफ गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अर्जुन बताया जा रहा है.
बदमाश गिरफ्तार
'पहले से आरोपी पर 6 मामले दर्ज'
स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी अर्जुन के पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और लूट के तीन मोबाइल फोन को बरामद की है. वहीं आरोपी के ऊपर वसंत कुंज साउथ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अर्जुन के ऊपर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं. फिलहाल लगातार स्पेशल स्टाफ की टीम आरोपी अर्जुन से पूछताछ कर रही है, जिससे कई बड़े मामले का भी खुलासा हो सकता है.
Last Updated : Jul 4, 2020, 9:46 PM IST