नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल और भानू के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के मधु विहार और उत्तम नगर के रहने वाले बताए जा रहे है.
दक्षिण पश्चिम दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार - साउथ दिल्ली क्राइमस न्यज़
स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक स्कूटी और 4 मोबाइल फोन बरामद किए है.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
दरअसल क्षेत्र में मोबाइल छीनने की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया. कॉन्स्टेबल नंद किशोर को दो लड़कों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें पता चला कि दो लड़के स्नैचिंग के मोबाइल को बेचने के लिए आरके पुरम सेक्टर 7 के पास आएंगे, गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसके बाद दोनों लड़के एक स्कूटी पर सवार होकर आए तोक, टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों लड़को को पकड़ लिया.