नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शराब तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा है. इनके पकड़े जाने से पुलिस ने 850 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है और एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया है. जिले के पुल प्रहलादपुर और जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने इन दोनों को पकड़ा है.
शराब तस्कर महिला को किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम 26 दिसंबर को पेट्रोलिंग के दौरान जब प्रेम नगर लाल कुआं पहुंची, तो वहां एक महिला शराब बेच रही थी. पुलिस को देखने के बाद वह शराब को छुपाने की कोशिश करने लगी. लेकिन पुलिस ने जब चेक किया, तो उसके पास से 650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. जिसके बाद उसकी पहचान पूजा के रूप में हुई और उसे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा के सूरजकुंड से किसी से शराब खरीद कर दिल्ली में बेच रही थीं.