दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - शराब तस्करी के मामले दक्षिण पूर्वी दिल्ली

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.

South East Delhi Police arrested two liquor smugglers
दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस

By

Published : Dec 27, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शराब तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा है. इनके पकड़े जाने से पुलिस ने 850 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है और एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया है. जिले के पुल प्रहलादपुर और जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने इन दोनों को पकड़ा है.


शराब तस्कर महिला को किया गिरफ्तार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम 26 दिसंबर को पेट्रोलिंग के दौरान जब प्रेम नगर लाल कुआं पहुंची, तो वहां एक महिला शराब बेच रही थी. पुलिस को देखने के बाद वह शराब को छुपाने की कोशिश करने लगी. लेकिन पुलिस ने जब चेक किया, तो उसके पास से 650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. जिसके बाद उसकी पहचान पूजा के रूप में हुई और उसे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा के सूरजकुंड से किसी से शराब खरीद कर दिल्ली में बेच रही थीं.

ये भी पढे़:-छावला पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही पूछताछ

वहीं जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने 26 दिसंबर को पेट्रोलिंग के दौरान रात तकरीबन 9:30 बजे एक लड़के को मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक बैंक के साथ जाते हुए देखा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से 200 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. आरोपी की पहचान अर्जुन के रूप में हुई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया. फिलहाल दोनों थानों की पुलिस टीम दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details