नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम ने इन आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण और प्रकाश के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर और अंबेडकर नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बता दें कि साउथ दिल्ली में लगातार उभरते स्नैचिंग और लूट के मामलो पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी चंद्र कांता ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व मे एक स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई प्रेमजीत हेड कॉन्स्टेबल सुनील, हेड कॉन्स्टेबल सुंजय कुमार, कॉन्स्टेबल योगेंद्र, तेज नारायण, रोशन और सोमदत्त को शामिल किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को संवेदनशील बनाया गया और पहले गिरफ्तार अभियुक्तों का सत्यापन किया गया.