दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मां पर जानलेवा हमला करने वाला बेटा गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने मां पर जानलेवा हमला करने वाले बेटे को गिरफ्तार

दक्षिण पूर्वी जिले के मालवीय नगर थाना पुलिस ने अपनी मां पर हमला करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है. उसकी शिनाख्त प्रवीण के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Son who attacked his mother arrested
मां पर जानलेवा हमला करने वाला बेटा गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: मालवीय नगर थाना पुलिस ने मां पर हमला करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है. उसकी शिनाख्त प्रवीण के तौर पर हुई है. वह ड्रग एडिक्ट है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मां पर जानलेवा हमला करने वाला बेटा गिरफ्तार

लोहे की रोड से किया था हमला

मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने मां को घायल कर दिया है. सूचना पाकर एसआई कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. वहां पता चला कि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जांच शुरू करते हुए एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां पता चला कि घायल महिला का नाम संतरा देवी है. वह मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में रहती है. पूछताछ में डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि घायल महिला बयान देने की हालत में नहीं है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने मां के सिर में लोहे की रोड से हमला किया था. उसे डी-एडिक्शन सेंटर से लगातार फोन आ रहे थे. इसको लेकर ही मां से झगड़ा हो गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details