नई दिल्ली:राजधानी केवेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का स्कूटर और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन दोनों की पहचान रविंद्र उर्फ रवि और मुकेश और पॉली के रूप में हुई है.
सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर दोनों को किया गया ट्रैप
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार, एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की देख-रेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, ईश्वर, हेड कांस्टेबल राजीव, प्रदीप गौर और कांस्टेबल मोहित कुमार की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इन दोनों को ट्रैप किया. यह जिस स्कूटर पर जा रहे थे, वह स्कूटर तिलक नगर इलाके से चोरी किया गया था. जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो, इनके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसके बाद दोनों पर मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.