दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

वेस्ट दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आए दो शातिर स्नैचर - वेस्ट डिस्ट्रिक्ट

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का स्कूटर और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए है.

snatchers arrested by special staff  in west delhi
दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केवेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का स्कूटर और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन दोनों की पहचान रविंद्र उर्फ रवि और मुकेश और पॉली के रूप में हुई है.

स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आया दो शातिर स्नैचर



सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर दोनों को किया गया ट्रैप

डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार, एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की देख-रेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, ईश्वर, हेड कांस्टेबल राजीव, प्रदीप गौर और कांस्टेबल मोहित कुमार की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इन दोनों को ट्रैप किया. यह जिस स्कूटर पर जा रहे थे, वह स्कूटर तिलक नगर इलाके से चोरी किया गया था. जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो, इनके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसके बाद दोनों पर मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.


एक पर 7 और दूसरे पर दर्ज है 3 मामले

जानकारी के अनुसार, रविंद्र उर्फ रवि पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मुकेश उर्फ पॉली 3 मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से विकासपुरी, तिलक नगर और जनकपुरी थाने के 6 मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details