नई दिल्ली: शाहदरा जिले के नारकोटिक्स सेल ने 10.50 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय मुकेश के तौर पर हुई है.
शाहदराः साढ़े दस किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार - शाहदरा पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा
शाहदरा जिला पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिले के नारकोटिक्स सेल की तरफ से किया गया है. उसके पास से करीब साढ़े दस किग्रा गांजा बरामद हुआ है.
पहली बार चढ़ा हत्थे
डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर हीरालाल, एसआई मोनू चौहान, हरवीर सिंह, एएसआई नरेंद्र, कांस्टेबल राजीव, मोहित और प्रिंस की टीम को सूचना मिली थी कि विश्वास नगर के नाला रोड पर भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर आने वाला है. इसके बाद ट्रैप लगाकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इसके खिलाफ पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. मुकेश ने पूछताछ में बताया कि वह बाहर से गांजा खरीद कर लाता था और दिल्ली में बेचा करता था.
ये भी पढ़ेःयूपी से गांजा लेकर आया तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार, 28 किलो गांजा बरामद