नई दिल्ली/फरीदाबाद:बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड की जांच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. गुरुवार को एसआईटी एक बार फिर मृतका के घर पहुंची, जहां परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए गए.
पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज करने पहुंची SIT गौरतलब है कि बल्लभगढ़ की निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने जांच शुरू कर दी है. इस टीम को एसीपी क्राइम अनिल कुमार लीड कर रहे हैं. टीम ने दोनों हत्यारोपी तौसीफ और रेहान के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं. इसके अलावा एसआईटी मृतका के मोबाइल की भी जांच कर सकती है. क्योंकि आरोपी तौसीफ अक्सर निकिता से संपर्क करने का प्रयास करता था.
बता दें कि निकिता हत्याकांड में लव जिहाद का एंगल जुड़ने के कारण सरकार ने इस पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी का एसीपी क्राइम अनिल कुमार नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार, संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, एएसआई कप्तान और हेड कांस्टेबल दिनेस कुमार को शामिल किया गया है.
बता दें कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.