दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

द्वारका ATS ने 4 शार्प शूटर को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे - द्वारका में शार्प शूटर

जठेदी गैंग के चार शार्प शूटर को द्वारका जिले की एटीएस ने गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए है. पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह राजू बसोदी और संदीप काला जठेडी का करीबी दोस्त है.

sharp shooters arrested by ats in dwarka delhi
द्वारका की एटीएस टीम

By

Published : Nov 22, 2020, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: राजू बसोदी और संदीप उर्फ काला जठेदी गैंग के चार शार्प शूटर को द्वारका जिले की एटीएस ने गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए है. पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह राजू बसोदी और संदीप काला जठेडी का करीबी दोस्त है, जिसके चलते वह इनके गैंग में शामिल हो गया था.

चार शार्प शूटर को द्वारका की ATS ने किया गिरफ्तार

उसने बताया कि भोंडसी जेल से पैरोल पर छूटने पर पैसे की किल्लत की वजह से उसने अपने साथी हरिओम, मुकेश और संजय के साथ बिंदापुर के एक घर में गन पॉइंट पर यह लूटपाट की थी. आगे की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी मोहित और संजय बहादुरगढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस वैन में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में भी शामिल रह चुका हैं. जिसके लिए यह जेल भी जा चुका है.

कैश, कार, पिस्टल और मोबाइल बरामद

इसके अलावा आरोपी संजय और मोहित द्वारका सेक्टर थाना इलाके में मर्डर के एक मामले में भी शामिल है. वहीं आरोपी हरिओम उर्फ सोनू रोहतक पुलिस पर हत्या की कोशिश के मामले में शामिल है. जबकि मुकेश गुरुग्राम में एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी शामिल रह चुका है. बता दें कि इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 87000 रुपये, फॉर्च्यूनर कार, 4 एंड्राइड मोबाइल और गाड़ियों के फेक नंबर प्लेट बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details