गाजियाबाद में घर में भी बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रेम नगर में रहने वाली 7 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि इलाके में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने पाक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में घुसकर करना चाहा रेप, बच्ची ने चिल्लाया और पकड़ा गया आरोपी - crime story
नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने मासूम के साथ घर में घुसकर रेप की कोशिश की. वहीं बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी को पकड़ लिया गया.
गाजियाबाद में मानवता शर्मसार
रिश्तेदार ही था आरोपी
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी रिश्ते में उनका देवर लगता है. आरोपी का परिवार में काफी समय से आना जाना था लेकिन वह ऐसी घिनौनी हरकत करेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी. दिल्ली-एनसीआर में मासूमों के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बच्चों के मामले में बेहद सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.