नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम में चरित्र के शक में सुरक्षाकर्मी ने पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और मामले को सुसाइड की दिशा दे दी. पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा होने के बाद आईएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मूल रूप से बिहार के मधेपुरा कहा रहने वाला रंजीत कुमार मानेसर की एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी है. वो अपनी पत्नी सुधा कुमारी के साथ गुरुग्राम के गांव अलियर में रहते थे. लेकिन रंजीत अपनी ही जीवन साथी के चरित्र पर शक करने लगा था. ऐसे में जब 18 दिसंबर को रंजीत अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सुधा घर पर नहीं थी.