नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से करीब सवा किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने नाला रोड भूस की टाल ग्राम सलारपुर के पास से उसे गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी गौरव पुत्र विनोद कुमार है. जिसके विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने अवैध गांजे के साथ बदमाश को दबोचा - थाना सेक्टर 39 पुलिस नोएडा
नोएडा में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1 KG से ज्यादा गांजा बरामद किया है.
अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी के संबंध में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का गांजा सप्लायर है. यह इस काम को कब से कर रहा है और इसका आपराधिक इतिहास क्या है इसकी जानकारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है.