दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिन दहाड़े सबके सामने से स्कूटी ले उड़ा चोर, CCTV फुटेज के बाद भी पुलिस है खाली हाथ - CCTV

दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके का है. जहां मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक स्कूटी चोरी हो गई और यह सारा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

केशव पुरम में दिनदहाड़े चोरी हुई स्कूटी etv bharat

By

Published : Aug 28, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली : केशव पुरम थाने इलाके में दिनदहाड़े चोर ने स्कूटी चोरी कर ली. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आने के बाद भी अभी तक आरोपी फरार है.

केशव पुरम में दिनदहाड़े चोरी हुई स्कूटी

चोरों को पुलिस का खौफ नहीं

मामला दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके का है. जहां मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक स्कूटी चोरी हो गई और यह सारा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इस इलाके में यह इस तरफ की वारदात का कोई पहला मामला नही है. अभी दो दिन पहले भी इसी के साथ वाली गली से करीब तीन दोपहिया वाहन चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पुलिस की ना दिन में, ना रात में कोई गश्त होती. आए दिन यहां चोरी और स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस का इसपर कोई ध्यान नहीं है.

आरोप है कि इस मामले की भी जब पुलिस को कॉल की गई तो मौके पर कोई पीसीआर वैन तक नहीं आई. जबकि पीड़ित को थाने बुला लिया और उनसे कह दिया कि अपनी ई एफआईआर कटवा दो. किसी भी पुलिस वाले ने आकर यह सीसीटीवी देखने की जहमत उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details