दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सरिता विहार थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - SHO Anant Kumar Gunjan

सरिता विहार थाने की पुलिस को दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 6 मामले को सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों की पहचान सुरेंद्र और मनोज के रूप में हुई है.

Sarita Vihar Police arrested two miscreants
सरिता विहार पुलिस

By

Published : Oct 3, 2020, 5:40 PM IST

नई दिल्लीः साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से एक चाकू, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामले को सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र और मनोज के रूप में हुई है.

सरिता विहार पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

इस संबंध में डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि सरिता विहार थाने की पुलिस टीम एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने के लिए कहा, लेकिन वह रुके नहीं और भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा गया.

जांच में पाया गया कि जिस मोटरसाइकिल पर वो सवार थे, वो चोरी की थी. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से सरिता विहार थाने की पुलिस ने 6 मामले सुलझाने का दावा किया है. इस पूरे मामले में सरिता विहार थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details