नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-5 स्थित प्रीव्यू टेक्नो सिटी अपार्टमेंटट में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और महासचिव के बीच चल रहे विवाद में बीच बचाव करना इंजीनियर को भारी पड़ गया. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और उनके बेटे व अन्य 3 साथियों ने इंजीनियर को लाठी-डंडों से जमकर पीटा.
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने इंजीनियर को जमकर पीटा जान से मारने की दी धमकी
इंजीनियर को बचाने आये लोगों को आरडब्ल्यूए ने जान से मारने की धमकी दी. और मौके से फरार हो गये. घायल इंजीनियर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आजाद सिंह, नितिन और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पीड़ित इंजीनियर दीपक सिंह प्रोव्यू टेक्नोसिटी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
डर के साए में जी रहे लोग
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दबंगई से प्रीव्यू टेक्नो सिटी अपार्टमेंट के लोग डर के साए में जी रहे हैं. दीपक सिंह का आरोप है कि प्रेसिडेंट अक्सर लोगों से झगड़ते रहते हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है. अपार्टमेंट के लोगों का कहना है की आए दिन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गाली गलौज हाथापाई करता रहता है.