नई दिल्ली/गाजियाबादःजनपद गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. विजय नगर इलाके में सवारी बनकर ऑटो में बैठे बदमाशों ने ऑटो और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद ऑटो के ड्राइवर को मुरादनगर के जंगल में फेंक कर फरार हो गए. ऑटो ड्राइवर रहीसुद्दीन का कहना है, कि बदमाशों की संख्या 5 थी.
गाजियाबाद में ऑटो ड्राइवर को लूटा बीती रात जब वो अपने घर लौट रहे थे, उस समय सवारी बनकर बदमाशों ने ऑटो रुकवाया. मजबूरी का हवाला देकर बदमाश ऑटो में बैठ गए. इसके बाद गन प्वाइंट पर लेकर रहीसुद्दीन को मुरादनगर की तरफ ले जाया गया. नहर के पास जंगल मे रहीसुद्दीन का ऑटो और मोबाइल छीन कर, उनसे मारपीट की गई. लहूलुहान हालत में रहीसुद्दीन को बदमाश नहर के पास जंगल में ही फेंक कर फरार हो गए.
मुरादनगर पुलिस ने विजयनगर भेजा
पीड़ित ऑटो ड्राइवर काफी देर तक बेहोश पड़ा रहा, लेकिन उसके बाद किसी तरह से उसने पुलिस को जानकारी दी. मुरादनगर पुलिस ने कहा कि मामला विजय नगर थाने में दर्ज होगा. इसके बाद पीड़ित को विजयनगर भेज दिया गया. गाजियाबाद पहुंचने के बाद पीड़ित को प्राथमिक उपचार मिल पाया. इसके बाद सुबह पीड़ित थाने में पहुंचा और विजय नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है. पीड़ित के चेहरे पर भी काफी खरोच आई है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
इस तरह की वारदात पहले भी गाजियाबाद में अंजाम दी जा चुकी है. मसूरी इलाके से ऑटो ड्राइवर को अगवा करके रास्ते में फेंक दिया गया था और ऑटो लूट लिया गया था, लेकिन उस मामले के बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे. सवाल यह है कि क्या पूरे गैंग को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी या फिर यह कोई अलग गैंग है, जो ऑटो वालों को शिकार बना रहा है. पीड़ित काफी सहमा हुआ है. अन्य ऑटो वालों को भी इस गैंग से सतर्क रहने की जरूरत है.