दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

तिलक नगर: ओरिएंटल बैंक से कैश लेकर लुटेरे फरार - सनसनीखेज लूट

वीडियो में देख सकते हैं की मास्क पहने लुटेरा बैंक में घुसता है और फिर गेट के समीप गार्ड को कब्जे में लेता है. फिर बैंक स्टाफ को डराता है और बैंक स्टाफ से कैश की डिमांड करता है. बैंक का एक स्टाफ जब कैश लेकर उसके पास पहुंचा है.

Robber escaped with cash in Tilak Nagar Oriental Bank
बैंक से कैश लेकर लुटेरे फरार

By

Published : Feb 12, 2020, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर के ओरिएंटल बैंक में आज दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है की लुटेरे ने किस तरह बैंक के अंदर आते ही गार्ड को कब्जे में ले लिया.

तिलक नगर के ओरिएण्टल बैंक से कैश लेकर लुटेरे फरार

लुटेरा कैश लेकर बैंक से भागा

आप वीडियो में देख सकते हैं की मास्क पहने लुटेरा बैंक में घुसता है और फिर गेट के समीप गार्ड को कब्जे में लेता है. फिर बैंक स्टाफ को डराता है और बैंक स्टाफ से कैश की डिमांड करता है. बैंक का एक स्टाफ जब कैश लेकर उसके पास पहुंचा है, तो लुटेरे ने उसी को गेट खोलने का इशारा करता है. फिर गेट खुलते ही लुटेरा भाग जाता है.

वहीं एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि इस मामले में लोकल पुलिस के साथा-साथ कई टीमें बनाई गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है. जिससे लुटेरे को जल्द-जल्द से गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details