नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर के ओरिएंटल बैंक में आज दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है की लुटेरे ने किस तरह बैंक के अंदर आते ही गार्ड को कब्जे में ले लिया.
लुटेरा कैश लेकर बैंक से भागा
नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर के ओरिएंटल बैंक में आज दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है की लुटेरे ने किस तरह बैंक के अंदर आते ही गार्ड को कब्जे में ले लिया.
लुटेरा कैश लेकर बैंक से भागा
आप वीडियो में देख सकते हैं की मास्क पहने लुटेरा बैंक में घुसता है और फिर गेट के समीप गार्ड को कब्जे में लेता है. फिर बैंक स्टाफ को डराता है और बैंक स्टाफ से कैश की डिमांड करता है. बैंक का एक स्टाफ जब कैश लेकर उसके पास पहुंचा है, तो लुटेरे ने उसी को गेट खोलने का इशारा करता है. फिर गेट खुलते ही लुटेरा भाग जाता है.
वहीं एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि इस मामले में लोकल पुलिस के साथा-साथ कई टीमें बनाई गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है. जिससे लुटेरे को जल्द-जल्द से गिरफ्तार किया जाए.