नई दिल्ली: रजौरी गार्डन की पुलिस ने बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने चोर को उस समय गिरफ्तार किया जब पुलिस सिविल ड्रेस में नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एसएचओ सोमनाथ परुथी, कांस्टेबल रामकिशन और विक्रम की टीम ने इस चोर को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि जब चोर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 मोबाइल फोन, कैश और बटन दार चाकू बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मनीष है, जो गौतमपुरी का रहने वाला है.