नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस 2 इलाके में स्टॉक ब्रोकर ऋषभ अरोरा से अज्ञात बदमाशों उनकी बीएमडब्ल्यू कार लूटकर फरार हो गए. वहीं पीड़ित द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई और थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
स्टॉक ब्रोकर से बीएमडब्ल्यू कार लूटकर फरार पुलिस लूट को मान रही संदिग्ध
स्टॉक ब्रोकर ऋषभ अरोरा के साथ हुई लूट की वारदात में जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि ऋषभ के साथ जब लूट की वारदात हुई तो, वह नशे की हालत में था और उसकी गाड़ी किसी जानने वाले ने ली होगी. साथ ही गाड़ी के ऊपर करीब 40 लाख का लोन भी बाकी है.
'ऋषभ पी रखी थी शराब'
डीसीपी सेंट्रल जोन का कहना है कि शनिवार रात में जानकारी प्राप्त हुई थी कि ऋषभ अरोरा नाम के एक व्यक्ति की गाड़ी कुछ लोगों द्वारा छीन ली है. जिस पर मौके पर पुलिस पहुची. प्रारंभिक जानकारी करने पर ज्ञात हुआ ऋषभ के द्वारा अत्यधिक शराब पी रखी थी. जब वह गाड़ी से बाहर निकला उसी दौरान बीएमडब्लू गाड़ी को कोई लेकर चला गया.