नई दिल्ली : स्वरूप नगर इलाके में पिता के साथ बाइक पर दवाई लेकर आ रहे बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. साथ ही पिता को भी गंभीर चोट आई है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचला इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मृतक बच्चे का नाम वंश है. ये बुराड़ी इलाके का रहने वाला था. वह सुबह अपने पिता सुनील के साथ स्वरूप नगर इलाके में दवाई लेने के लिए गया था. जब दोनों बाप बेटा दवाई लेकर पल्सर बाइक से घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया जिससे बच्चा और उसके पिता दोनों नीचे गिर गए. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे मौके पर मौत पर ही बच्चे की मौत हो गई.
मौको पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को ट्रक के नीचे से निकाला और ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया दिया है. फिलहाल बच्चे के पिता को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.