नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 93 में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल ने सोसाइटी के चार लोगों पर स्ट्रीट डॉग की हत्या के संबंध में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
रिटायर्ड कर्नल ने की है शिकायत
नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 93 में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल ने सोसाइटी के चार लोगों पर स्ट्रीट डॉग की हत्या के संबंध में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
रिटायर्ड कर्नल ने की है शिकायत
दरअसल नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 93 स्थित सुपरटेक एनरोल्ड कोर्ट सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल हरेंद्र पाल सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके द्वारा सात से आठ स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने का काम किया जा रहा था. जिनकी सोसाइटी में लगे गार्ड और सुपरवाइजर ने मिलकर करीब 3 स्ट्रीट डॉग का अपहरण कर हत्या कर दी.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड कर्नल हरेंद्र पाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच किया जा रहा है. जिससे आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.