नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केप्रेम नगर इलाके में सिविल डिफेंस के वालंटियर से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय पीड़िता परिवार सहित सुलेमान नगर में रहती है.
एक शादी में हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि बीते साल 17 अगस्त को एक शादी के दौरान लोनी निवासी सूरज से मुलाकात हुई थी. दोनों बाद में गहरे दोस्त बन गए और बात शादी तक पहुंच गई. पीड़िता ने बताया कि सूरज ने उसे अपने परिवार से मिलाने के लिए 27 दिसंबर को पीरागढ़ी चौक पर बुलाया था. पीरागढ़ी चौक पर मुलाकात के बाद सूरज और उसके परिवार के लोग पीड़िता के घर पहुंचे.
ये भी पढ़े:-प्रेम नगरः उधार के पैसे वापस ना देने पर शख्स ने की दोस्त की हत्या
पीड़िता के जरिए की गई एफआईआर के अनुसार सूरज ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जबरन पीड़िता का धर्म परिवर्तन भी करा दिया. पीड़िता ने रविवार को घटना की सूचना प्रेम नगर थाने में दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एवं उसके परिवार के लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.