नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी सुल्तानपुरी इलाके में हत्या की कोशिश के मामले में फरार चल रहा था. जबकि दूसरा आरोपी भी हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. जिसे 2018 में कोर्ट ने पीओ घोषित किया था.
'क्राइम को रोकने के लिए चलाया अभियान'
दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाके में अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस हेड क्वार्टर से मिले निर्देशों के अनुसार राजौरी गार्डन पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए अभियान चलाया. इसी के तहत राजौरी गार्डन थाने के हेड कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल प्रदीप और एएसआई विनती प्रसाद को पीओ की गिरफ्तारी के लिए खास तौर पर नियुक्त किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी पर किया अरेस्ट
इसके बाद इस टीम को इन दोनों पीओ के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली. इस जानकारी को सीनियर अधिकारी को बताने के बाद टीम को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नूर बस्ती भेजा गया. जहां से आसिफ उर्फ आरिफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी पुलिस टीम को एक और पीओ के बारे में जानकारी मिली कि वह गाजियाबाद इलाके में देखा गया है. उसके बाद पुलिस ने सोनू उर्फ राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया गया है कि ये दरियागंज का बीसी भी है.
ये भी पढ़ें:-दक्षिणी दिल्ली: स्कूटी चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
'कुल 80 पीओ की गिरफ्तारी'
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसिफ उर्फ आरिफ पर स्कूटी चोरी के साथ-साथ हत्या की कोशिश का भी एक मामला है. वहीं दूसरे आरोपी सोनू उर्फ राहुल पर भी हत्या का एक केस दर्ज है और वह पिछले 5 साल से फरार चल रहा था. उसे 2018 में कोर्ट ने प्रोक्लेमद ऑफेंडर घोषित किया. इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही पिछले साल से अब तक राजौरी गार्डन थाना पुलिस टीम कुल 80 पीओ की गिरफ्तारी कर चुकी है.