नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पंजाबी बाग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी लुटरे पर्दी गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई चांदी की ज्वेलरी बरामद की है.
पंजाबी बागः पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में लूट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ - दिल्ली पुलिस पंजाबी बाग थाना ज्वेलरी शॉप लूट गिरोह भंडाफोड़
पंजाबी बाग पुलिस ने कुछ दिन पहले ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी लुटरे पर्दी गिरोह के सदस्य हैं. इनके पास से लूटी गई चांदी की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.
सीसीटीवी से पकड़ में आए लुटरे
पर्दी गिरोह के इन सदस्यों ने आठ-नौ दिसंबर की रात को ज्वेलरी शॉप में गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी और चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. तब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस दौरान कई सीसीटीवी को खंगाला गया, तब पुलिस को बदमाशों की फुटेज दिखी. ये लूट की वारदात में इस्तेमाल किए गए कपड़े पहनकर फुटपाथ पर लेटे थे. पुलिस टीम ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की, बदमाशों में वारदात कबूल लियार. पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है.