दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पंजाबी बाग: पुलिस की गिरफ्त में आया लुटेरा, लड़की का फोन छीन हो रहा था फरार - crime news

पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने शाम के समय गुरुद्वारा जा रही लड़की से उसका महंगा फोन छीनने की कोशिश में उसे सड़क पर गिराकर घायल कर दिया था.

punjabi bagh police arrested snatcher in delhi
शातिर लुटेरा

By

Published : Aug 18, 2020, 3:51 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने शाम के समय गुरुद्वारा जा रही लड़की से उसका महंगा फोन छीनने की कोशिश में उसे सड़क पर गिराकर घायल कर दिया था. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अजय पाल के रूप में हुई है, जो चंद्र विहार का रहने वाला है.

लड़की से फोन लूटने की कोशिश करने वाला बदमाश गिरफ्तार


लड़की से की फोन छीनने की कोशिश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की देर शाम पंजाबी बाग में गुरुद्वारा जा रही थी. उसी दौरान दो लड़के बाइक पर आए और उसका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए, फिर बाइक पर सवार एक युवक लड़की को धक्का देकर उसे रोड पर गिराकर उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा. सड़क पर गिरने की वजह से लड़की को चोट लग गई, जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उस रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल पूरन को शोर सुनाई पड़ा और कॉन्स्टेबल ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर एक युवक को दबोच लिया.

दूसरा युवक बाईक सहित फरार

युवक का साथी बाइक सहित भागने में कामयाब हो गया, लेकिन फोन लड़की से लूटने में बदमाश कामयाब नहीं रहे. वहीं एसएचओ पंजाबी बाग इंद्रलाल की देख-रेख में फरार बदमाश का पता लगाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details