नई दिल्ली/गाजियाबाद :लोनी कोतवाली क्षेत्र में पंजाब पुलिस ने छापा मारकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे. पंजाब में इनका बड़ा नेटवर्क था.
पुलिस ने इनके कब्जे से 50,000 कैप्सूल, 250 प्रतिबंधित दवाइयां, डेढ़ लाख रुपये नगद एक कार समेत लगभग रुपये कीमत की दवाई बरामद की है.
पंजाब पुलिस ने लोनी से बरामद की नशीली दवाइयां पंजाब पुलिस ने पंजाब के बरनाला में छापा मारा था. जहां से पुलिस को जानकारी मिली थी कि गाजियाबाद के लोनी से ये नशीली दवाईयां लाई जाती हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने लोनी में छापेमारी की.
पंजाब पुलिस ने लोनी से दो युवकों को हिरासत में लिया हैं, जिन्हें पंजाब ले जाया जा रहा है. जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. पंजाब पुलिस की छापे से ये तो साफ है कि गाजियाबाद पुलिस की नाक के नीचे ये नशीली दवाइयों का गोरख धंधा चल रहा था और उसे पता ही नहीं था.
पंजाब पुलिस ने लोनी में छापेमारी करके दो आरोपी राशिद ओर शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस का कहना है कि आगे जिसके भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.