नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. जिसके पास से 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई और साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी जब्त की गई है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोनू के रूप में हुई जो दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके का रहने वाला है.
प्रहलादपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - arrested liquor smuggler
प्रहलादपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई और साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी जब्त की गई है.
प्रहलादपुर पुलिस
जब स्कूटी पर रखे बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 150 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुल प्रहलादपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.