नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दादरी थाना में एक सिपाही बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया.
ग्रेटर नोएडा: पुलिसकर्मी की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - dadri police station
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना में एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई. जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मंच गया.
![ग्रेटर नोएडा: पुलिसकर्मी की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत Policeman dies in suspicious conditions in dadri police station of Greater Noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8802465-300-8802465-1600108347175.jpg)
बताया जा रहा है कि मरने वाला सिपाही प्रियव्रत 25 अगस्त को थाना दादरी से बर्खास्त हुआ था और वह अपने साथियों से मिलने थाने आया हुआ था. जिसके बाद वह बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया गया.
एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
थाना दादरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पुलिसकर्मी की मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मरने वाले सिपाही की मौत प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक लग रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.