नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कॉल करके पैसों की ठगी करने वाला गिरोह तेजी से सक्रिय हो चुका है. इस तरीके से एक गैंग लोगों को कॉल करके हजारों-लाखों रुपये का चूना लगा रहा हैं.
स्पेशल स्टाफ ने कॉल करके पैसों की ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार 92000 रुपये की ठगी
इसी कड़ी में अलीपुर थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऐसे ही एक गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो कभी दूर के रिश्तेदार, तो कभी मदद और कभी धर्म जैसे अलग-अलग तरीके के बहाने बनाकर लोगों से पैसों की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
बता दें कि इस आरोपी को पुलिस ने एक महिला के शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है. महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने उससे 92000 रुपये की ठगी की है.
महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पास एक कॉल आया, जिसमें उसको कॉल करने वाले ने कर सुधार बताया और मदद के नाम पर 92000 रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा लिया, लेकिन कुछ ही समय में महिला को पता चला की उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद महिला ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
स्पेशल स्टाफ की एक टीम गठित
जिसके बाद अलीपुर थाना की पुलिस ने स्पेशल स्टाफ की एक टीम गठित की, जिसके बाद इन्वेस्टिगेशन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो, उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
गांव के लगभग सभी पुरुष वारदात में लिप्त
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके गांव के लगभग सभी पुरुष इसी तरीके के काम में लिप्त है. जिसके लिए बाकायदा एक सूची बनाई जाती है. भोले-भाले लोगों को कॉल करके उन्हें बातों में फंसाकर उनसे पैसों की ठगी की जाती है. अगर किसी का कॉलर ट्यून धार्मिक है तो, उससे उसी अंदाज में बात करके, उनके साथ पैसों की ठगी की जाती है. पीड़ित को तब मालूम पड़ता है. जब वह इन लोगों का शिकार हो चुका होता है.