नई दिल्ली:नई दिल्ली जिला पुलिस ने ऐसे 4 बच्चों को बचाया है, जिनसे कनॉट प्लेस, पार्लियामेंट स्ट्रीट और मंदिर मार्ग इलाके में भीख मंगवाई जाती थी. डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार, बाल एवं महिला सेल की एसीपी शशि बाला की देख-रेख में इन तीन थाना इलाकों में एक स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही थी, जिसका मकसद सड़कों पर जबरदस्ती भीख मांगने के लिए लगाए गए बच्चों को बचाना था और इस ड्राइव में दिल्ली कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स और दिल्ली चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की मदद ली जा रही थी.
नई दिल्ली: स्पेशल ड्राइव ने भीख मांगने में लगाए गए 4 बच्चों को कराया मुक्त - delhi crime
पुलिस ने ऐसे 4 बच्चों को बचाया है, जिनसे कनॉट प्लेस, पार्लियामेंट स्ट्रीट और मंदिर मार्ग इलाके में भीख मंगवाई जाती थी.
नई दिल्ली थाना
तीन थाना इलाकों में चलाई गई यह ड्राइव
इसमें सभी पुलिस स्टाफ को दिल्ली चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के अधिकारी श्याम नारायण और एसीपी शशिबाला द्वारा ब्रीफ किया गया था, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाना इलाके से इस ड्राइव की शुरुआत करते हुए 4 बच्चों को मुक्त करवाया गया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.