दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

चोरी का ई-रिक्शा चला रहा बुजुर्ग और एक नाबालिग चोर गिरफ्तार - Najafgarh delhi

दिल्ली में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पीसीआर टीम ने नजफगढ़ इलाके से चोरी के ई-रिक्शा को लेकर जा रहे एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. वहीं तिलक नगर इलाके से चोरी कर भाग रहे एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है.

Delhi police arrested e-rikshaw theift in Najafgarh
ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 11:36 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी मेंचोरी के ई-रिक्शा को लेकर जा रहे एक बुजुर्ग को शक होने पर पीसीआर ने रोक कर पूछताछ की तो पता चला कि यह ई-रिक्शा तीन साल पहले रणहौला इलाके से चोरी किया गया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य मामले में ऑटो चालक की जेब से रुपये निकालकर भाग रहे नाबालिग को भी पीसीआर ने पीछा कर पकड़ लिया.

नजफगढ़ से चोरी का ई-रिक्शा चला रहा बुजुर्ग गिरफ्तार
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार दोपहर के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात सिपाही सुरेश और हवलदार प्रदीप गश्त कर रहे थे. वह जब नजफगढ़ के झड़ौदा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उन्होंने एक ई-रिक्शा को संदिग्ध अवस्था में देखा.

उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया. इस पर उसमें सवार व्यक्ति भागने लगा. उन्होंने पिछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान 60 वर्षीय पन्नालाल के रूप में की गई. वह ई- रिक्शा से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. जांच में पता चला कि यह ई-रिक्शा रणहौला इलाके से लगभग 3 साल पहले चोरी किया गया था. पीसीआर ने आरोपी को बाबा हरिदास नगर पुलिस के हवाले कर दिया है.


चोरी कर भाग रहा था नाबालिग, पीसीआर ने पकड़ा

वही सुबह के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात एसआई रंजीत सिंह और सिपाही धर्मेंद्र सुभाष नगर स्थित पेसिफिक मॉल के पास मौजूद थे. उन्होंने एक व्यक्ति को चिल्लाते हुए एक लड़के के पीछे भागते हुए देखा. उन्होंने आगे भाग रहे लड़के को पकड़ लिया.

पीड़ित नीरज वहां पहुंचा और बताया कि यह लड़का उसकी जेब से 200 रुपये निकालकर भाग रहा था. जांच में पता चला कि पकड़ा गया लड़का नाबालिग है. इस बाबत कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची तिलक नगर पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details