नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान क्रिमिनल ऑल आउट जारी है. इस अभियान के तहत जनपद में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रहे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
नोएडा पुलिस का जारी हैं क्रिमिनल ऑल आउट अभियान वहीं आज(शनिवार) को ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 पुलिस के द्वारा पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह लुटेरे ग्रेटर नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस ने तीन तमंचा किया बरामद
बता दें कि पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 15 मोबाइल समेत तीन अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह लुटेरे अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी देहात रणविजय सिंह के द्वारा बताया गया कि यह शातिर लुटेरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में काफी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी क्रिमिनल आउट ड्राइव के तहत की गई है.