नई दिल्ली/ग्ने. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास 8 पेटी शराब और एक गाड़ी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाण से शराब खरीदकर क्षेत्र में बेचने का गोरखधंधा करता था. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ग्रेटर नोएडा: दनकौर में शराब तस्कर अरेस्ट, 8 पेटी अवैध शराब भी जब्त - noida crime report
शराब तस्कर पर पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से शराब तस्करी कर रहा था और इसका असल सप्लायर कौन है.
नोएडा : दनकौर में पकड़ा गया शराब तस्कर
कार भी की गई जब्त
इस शराब तस्कर को थाना दनकौर पुलिस ने जेपी स्पोर्ट्स सिटी के चार नंबर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान सोनू पुत्र रतिपाल निवासी बिधूडी मौहल्ला ग्राम अनखीर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी से एक कार (यूपी 2020 टी/आर 6509सी) भी जब्त की गई है. इस पर पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज है.