नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में पुलिस ने एक पीसीआर कॉल के आधार पर 12 लोगों को पकड़ा है जो एक कंटेनर में छुपकर बिहार जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उस कंटेनर को भी जब्त कर लिया है.
PCR कॉल के जरिए मिली सूचना
नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में पुलिस ने एक पीसीआर कॉल के आधार पर 12 लोगों को पकड़ा है जो एक कंटेनर में छुपकर बिहार जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उस कंटेनर को भी जब्त कर लिया है.
PCR कॉल के जरिए मिली सूचना
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस से बताया कि नजफगढ़ पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई थी. इसमें पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग एक कंटेनर में छुपकर बिहार जाने की फिराक में बैठे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए नजफगढ़ के तहसील रोड के पास दुर्गा मंदिर पहुंच कर उन सभी 12 मजदूरों को पकड़ लिया और कंटेनर को भी जब्त कर लिया.
मजदूरों को भेजा शेल्टर होम
पुलिस पुलिस के अनुसार इन सभी 12 मजदूरों को के खिलाफ सेक्शन 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इन मजदूरों को खैरा स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल के शेल्टर होम में दाखिल करवा दिया गया है ताकि वहां वह लोग आराम से रह सके और दोबारा बाहर ना निकलने की कोशिश करें.